Meerut: 'एक गज हो या पौन बीघा, पांच हजार रुपये लिए बिना काम नहीं करूंगा', रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा लेखपाल

सदर तहसील में पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल ऋषभ चौहान को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। ऋषभ एक महिला से रिश्वत मांग रहा और न देने पर काम न करने की धमकी दे रहा था। गेझा गांव निवासी एक महिला ने बताया कि पौना बीघा भूमि का दाखिल खारिज कराने के मामले में वह 29 अक्तूबर को सदर तहसील आई थी। यहां लेखपाल ऋषभ चौहान ने कहा कि चाहे एक गज हो गया पौना बीघा, पांच हजार रुपये लिए बिना काम नहीं करेगा। उसने एंटी करप्शन टीम से शिकायत कर दी। सोमवार को सदर तहसील में समाधान दिवस चल रहा था। तभी एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल ऋषभ चौहान को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल को देहली गेट थाने में ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ चल रही है। साथ ही रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut: 'एक गज हो या पौन बीघा, पांच हजार रुपये लिए बिना काम नहीं करूंगा', रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा लेखपाल #CityStates #Meerut #UttarPradesh #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #BeItOneYardOrQuarterBigha #IWillNotWorkWithoutTakingFiveThousandRupee #AccountantCaughtRedHandedTakingBribe #SubahSamachar