Meerut police media clash: कपसाड़ में मीडिया कवरेज पर रोक, पत्रकार से पुलिस की धक्का-मुक्की
सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में कवरेज के लिए पहुंचे एक निजी इलेक्ट्रॉनिक चैनल के संवाददाता के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा धक्का-मुक्की और मारपीट किए जाने का आरोप सामने आया है। मीडियाकर्मियों का कहना है कि पुलिस ने उन्हें जबरन कवरेज से रोकने का प्रयास किया, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। गांव में मीडिया एंट्री पर लगभग पूर्ण प्रतिबंध बताया गया कि कपसाड़ गांव के सभी मुख्य रास्तों और संपर्क मार्गों पर पुलिस की कड़ी घेराबंदी है। मीडिया कर्मियों के गांव में प्रवेश पर लगभग पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बावजूद कुछ मीडियाकर्मी पगडंडियों के रास्ते गांव में पहुंचने में सफल रहे। यह भी पढ़ें:कपसाड़ में कड़ा पहरा:गांव सील-अटेरना पुल पर बैरिकेडिंग, मीडिया और नेताओं की एंट्री बंद, टोल पर रोके सपा नेता
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 13:16 IST
Meerut police media clash: कपसाड़ में मीडिया कवरेज पर रोक, पत्रकार से पुलिस की धक्का-मुक्की #CityStates #Meerut #कपसाड़कांड #मीडियासेमारपीटकाआरोप #पुलिसधक्का-मुक्की #निजीइलेक्ट्रॉनिकचैनल #SardhanaNews #KapsadVillage #MediaAssault #PoliceAction #SubahSamachar
