26 दिन बाद सांसों को राहत: मेरठ का AQI 150 के करीब पहुंचा, स्मॉग थोड़ा कम, लेकिन सतर्क रहना जरूरी
मेरठशहर की हवा में बुधवार को सुधार दर्ज किया गया। 26 दिन बाद मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 150 के पास पहुंचा। इससे पहले 10 अक्तूबर को शहर का AQI स्तर 139 दर्ज किया गया था, जिसके बाद लगातार प्रदूषण बढ़ता रहा। दीपावली के बाद से शहरवासी प्रदूषण की मार झेल रहे थे।पिछले एक महीने में आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी, अस्थमा और फेफड़ों से संबंधित मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ी है। बुधवार को AQI में गिरावट के बाद लोगों ने राहत महसूस की। हालांकि, सुबह के समय स्मॉग की हल्की परत देखने को मिली, जबकि दोपहर के बाद आसमान साफ रहा और हल्की धूप खिली। यह भी पढ़ें:प्यार, फेरे और फिर सौदेबाजी:मंदिर में प्रेम विवाह…अब पति ने कहा-20 लाख दो, तभी तुम्हें पत्नी मानूंगा!
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 17:57 IST
26 दिन बाद सांसों को राहत: मेरठ का AQI 150 के करीब पहुंचा, स्मॉग थोड़ा कम, लेकिन सतर्क रहना जरूरी #CityStates #Meerut #MeerutWeatherUpdate #MeerutAqi #AirPollution #AirQualityIndex #SmogInMeerut #मेरठमौसमअपडेट #मेरठएक्यूआई #प्रदूषणस्तर #SubahSamachar
