Meerut: सेंट पैट्रिक्स स्कूल की बस में लगी आग, परतापुर थाने के सामने हुआ हादसा, 18 बच्चे थे सवार
परतापुर बाईपास स्थित सेंट पैट्रिक्स स्कूल के छात्रों को छुट्टी के बाद घर छोड़ने जा रही स्कूल बस में परतापुर थाने के पास अचानक आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस में सवार 18 छात्रों को नीचे उतार दिया। इसके बाद आग ने बस को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 15:51 IST
Meerut: सेंट पैट्रिक्स स्कूल की बस में लगी आग, परतापुर थाने के सामने हुआ हादसा, 18 बच्चे थे सवार #CityStates #Meerut #UttarPradesh #UpNews #HindiNews #BreakingNews #Fire #AMassiveFireBrokeOutInTheSt.Patrick'sScho #ThereWasChaos #ThisIsWhatHappened #SubahSamachar