मेरठ में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही पर 11 बीएलओ निलंबित, निर्वाचन कार्य में ढिलाई पर डीएम सख्त

मेरठ जिला प्रशासन ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में लापरवाही करने वाले बीएलओ पर सख्त कार्रवाई की है। बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने 11 बीएलओ को निलंबित कर उनके खिलाफ केस दर्ज कराने की संस्तुति की। निर्णय की जानकारी मिलते ही कई बीएलओ अफसरों के दफ्तर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लगे। चार नवंबर से विधानसभावार मतदाता पुनरीक्षण कार्य चल रहा है। सभी बीएलओ को गणना पत्रक वितरित कर 16 नवंबर तक एआरओ को रिपोर्ट देने के निर्देश थे। जिले में कुल 2925 बीएलओ तैनात हैं, जिनमें से समीक्षा के दौरान मेरठ दक्षिण, हस्तिनापुर व किठौर विधानसभा क्षेत्रों में 11 बीएलओ गैरहाजिर पाए गए। यह भी पढ़ें:UP:बुढ़ाना के मदरसे में खुफिया टीमों का डेरा, अहमदाबाद में गिरफ्तारी के बाद रिकॉर्ड खंगाले

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 07:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मेरठ में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही पर 11 बीएलओ निलंबित, निर्वाचन कार्य में ढिलाई पर डीएम सख्त #CityStates #Meerut #बीएलओनिलंबनमेरठ #मतदातापुनरीक्षणमेरठ #एसआईआरअभियानकार्रवाई #DmVkSinghActionBlo #MeerutVoterListRevision #BloSuspensionCase #SubahSamachar