मरीजों की जांच कर वितरित की दवाई
मेरठ। अमर उजाला फाउंडेशन और अतुल माहेश्वरी फाउंडेशन की ओर से बृहस्पतिवार को शंकरनगर कॉलोनी स्थित कुलदीप कुमार के आवास पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें नौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाई वितरित की गई। शिविर में नजला, खांसी, बुखार, दाद, खुजली सहित अन्य रोगों के मरीजों को उपचार दिया गया। शिविर में चिकित्सीय टीम ने ग्रामीणों को मानसून में होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 31, 2025, 21:05 IST
मरीजों की जांच कर वितरित की दवाई #MedicinesWereDistributedAfterExaminingThePatients #SubahSamachar