Banda News: मेडिकल कॉलेज की तैयारी पूरी, झुलसे मरीजों के लिए 40 बेड

बांदा। दीपावली पर पटाखा छुड़ाने से झुलसने या धुएं से बीमार होने वाले मरीजों की संभावित बढ़ोतरी को देखते हुए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। कॉलेज प्रशासन ने 40 बेड व्यवस्थित करते हुए इमरजेंसी और मेडिसिन विभाग को अलर्ट पर रखा है, ताकि किसी भी स्थिति में मरीजों को तत्काल उपचार मिल सके।अस्पताल प्रशासन के मुताबिक इमरजेंसी में 10 वातानुकूलित बेड और बर्न वार्ड में छह बेड पहले से संचालित हैं। साथ ही जरूरत पड़ने पर अन्य वार्डों में अतिरिक्त बेड उपलब्ध कराए जाएंगे। तीन चिकित्सकों और छह पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी विशेष रूप से लगाई गई है, जो रोस्टर के अनुसार 24 घंटे सेवाएं देंगे। प्राचार्य डॉ. सुनील कौशल ने बताया कि दीपावली के दौरान मरीजों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए चिकित्सीय पैनल गठित कर दिया गया है। झुलसे मरीजों के पहुंचते ही टीम तत्काल उपचार शुरू करेगी। वहीं सीएमओ विजेंद्र कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में भी 20 बेड की इमरजेंसी और 10 बेड का बर्न वार्ड व्यवस्थित किया गया है। ईएमओ और ऑन कॉल चिकित्सकों की टीम हर समय मौजूद रहेगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद दी जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Banda News: मेडिकल कॉलेज की तैयारी पूरी, झुलसे मरीजों के लिए 40 बेड #MedicalCollegePreparationsComplete #40BedsForBurnPatients #SubahSamachar