UP: मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बन बैठा साइबर अपराधी, चार महीने में कमाई इतनी रकम; जानकर पुलिस हैरान
आगरा पुलिस ने साइबर ठगों के इस जाल को तोड़ दिया, जिससे पैसों को वो आसानी से अपने पास तक पहुंचाते थे। इस पूरे खेल में जनसेवा केंद्र का संचालक मुख्य भूमिका निभा रहा था। जनसेवा केंद्र का संचालक एक मैकेनिकल इंजीनियर है, जो कमीशन के चक्कर में साइबर अपराधी बन बैठा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 11:16 IST
UP: मैकेनिकल इंजीनियर कैसे बन बैठा साइबर अपराधी, चार महीने में कमाई इतनी रकम; जानकर पुलिस हैरान #CityStates #Agra #UttarPradesh #JanSevaKendraOperator #Fraudster #CyberFraudster #FraudOfCrores #Police #CrimeNews #UpCrimeNews #ठग #साइबरठग #करोड़ोकीठगी #SubahSamachar