Hamirpur (Himachal) News: दो महीने में तैयार होगा बहुतकनीकी संस्थान बडू का मेकेनिकल ब्लॉक

हमीरपुर। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान बडू हमीरपुर का मेकेनिकल ब्लॉक दो महीने में पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। मेकेनिकल ब्लॉक पर करीब आठ करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है। दो माह के बाद यह ब्लॉक उद्घाटन के लिए तैयार होगा। ब्लॉक बनने से विद्यार्थियों का काफी सुविधा मिलेगी। विद्यार्थी आसानी से लैब में प्रेक्टिकल सहित अन्य कार्य कर पाएंगे। ब्लॉक के अभाव में जगह तंग होने के कारण विद्यार्थियों को भी काफी परेशानी आ रही थी। बहुतकनीकी संस्थान हमीरपुर में अप्लाइड सांइस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, आईटी, सिविल इंजीनियरिंग सहित अन्य कोर्स चलाए जा रहे हैं। पहले यहां पर सिविल इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल ब्रांच होती थी। उसके बाद दो अन्य ब्रांचें खुल गईं। उसके बाद विद्यार्थियों को लैब में ज्ञान प्राप्त करने के लिए जगह कम होने लगी। समय की जरूरत के आधार पर यहां पर मेकेनिकल ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू किया गया। करीब 90 फीसदी कार्य संपन्न हो गया है। वायरिंग सहित टाइलें लगाई जा रही हैं। मेकेनिकल ब्लॉक के बनने से विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल के लिए अच्छा स्पेस मिल जाएगा।राजकीय बहुतकनीकी संस्थान बडू हमीरपुर के मेकेनिकल ब्लॉक का कार्य 90 फीसदी पूर्ण हो गया है। करीब आठ करोड़ रुपये इस पर खर्च किए जा रहे हैं। मेकेनिकल ब्लॉक के बनने से विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।-चंद्रशेखर, प्राचार्य, बहुतकनीकी संस्थान हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: दो महीने में तैयार होगा बहुतकनीकी संस्थान बडू का मेकेनिकल ब्लॉक #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar