Bilaspur News: मीट दुकानों को निरीक्षण, 158 किलो मीट जब्त

बिलासपुर मीट मार्केट में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाईअधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान काटे 42,820 रुपये के चालानसंवाद न्यूज एजेंसीबिलासपुर। जिला मुख्यालय के मीट मार्केट में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बुधवार को व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। स्वच्छता और खाद्य गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिलने पर विभाग की संयुक्त टीम सुबह मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे तक दुकानों की गहन जांच की। इस दौरान टीम ने कुल आठ दुकानों का निरीक्षण किया। सभी के खिलाफ चालान की कार्रवाई अमल में लाई। निरीक्षण के दौरान कई दुकानों में मांस को खुले में रखने, स्वच्छता मानकों की अनदेखी, स्टोरेज में कमी, तापमान नियंत्रण व्यवस्था का अभाव जैसी गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। टीम ने मौके से 158 किलो अवैध व असुरक्षित मांस जब्त कर नष्ट किया। साथ ही नियमों के उल्लंघन पर दुकानदारों से कुल 42,820 रुपये का चालान भी वसूला। कार्रवाई जिला खाद्य नियंत्रक ब्रिजेंद्र पठानिया के नेतृत्व में की गई। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज, निरीक्षक विनोद, निरीक्षक अमित और निरीक्षक कंवलप्रीत शामिल रहे। अधिकारियों ने दुकानदारों को साफ चेताया कि गैर-स्वच्छ खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर अब और भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। विभाग ने कहा कि शहर में ठंड के मौसम में मीट की खपत बढ़ जाती है, ऐसे में गुणवत्ता और स्वच्छता से खिलवाड़ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। टीम ने मीट मार्केट के सभी व्यापारियों को लाइसेंस, स्वच्छता और भंडारण नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। पठानिया ने बताया कि बिलासपुर और आसपास के क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण जारी रहेंगे, ताकि लोगों तक सुरक्षित और मानक स्तर का मांस ही पहुंच सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 17:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur News: मीट दुकानों को निरीक्षण, 158 किलो मीट जब्त #MeatShopsInspected #158KgMeatSeized #SubahSamachar