Saharanpur News: फ्रिज से बरामद किया मांस, प्रयोगशाला भेजा

नकुड़। गांव खजूरहेड़ी में गोमांस की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मांस को कब्जे में लेकर पशु-चिकित्सक से नमूना लेकर प्रयोगशाला भिजवाया है। मंगलवार को दोपहर करीब तीन बजे गोमांस की सूचना पर पुलिस खजूरहेड़ी पहुंची। पुलिस ने बताए गए घर में तलाशी ली तो फ्रिज से करीब तीन किलोग्राम मांस बरामद किया गया। पुलिस की कार्रवाई से परिजन घबरा गए। महिलाओं ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। पुलिस ने बरामद मांस को चौकी फंदपुरी लाकर पशु-चिकित्सक मनोज कुमार से मांस के नमूने प्रयोगशाला भिजवाया है। पशु चिकित्सक मनोज कुमार ने बताया कि बरामद मांस पर खाल के जोड़ नहीं हैं। प्रथम दृष्टया मांस प्रतिबंधित जानवर का दिखाई नहीं देता है। उधर कोतवाल राजेंद्र प्रसाद ने इस बाबत बताया कि गांव से किसी ने पुलिस को प्रतिबंधित मांस होने की सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फ्रिज में रखा गया करीब तीन किलोग्राम मांस बरामद कर पशु-चिकित्सक से नमूना प्रयोगशाला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि गांव में कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं। अफवाह फैला कर माहौल खराब करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: फ्रिज से बरामद किया मांस, प्रयोगशाला भेजा #MeatRecoveredFromFridge #SentToLaboratory #SubahSamachar