Azamgarh News: खेतों में फसल व पोखरी में पानी होने से नहीं हो सकी पैमाइश

बूढ़नपुर। क्षेत्र के ककरही गांव में रविवार को उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में नायब तहसीलदार रंजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व टीम पैमाइश करने पहुंची। पोखरी में पानी भरा होने व खेतों में रबी की फसल होने के कारण पैमाइश नहीं हो पाई। ककरही गांव निवासी अखिलेश वर्मा के नेतृत्व में बस्ती के लोगों ने उच्च न्यायालय में ग्रामसभा में पोखरी की पैमाइश जलजमाव की समस्या को लेकर याचिका दाखिल की गई है। इसके पूर्व ग्रामीणों ने कई बार तहसील से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगाया, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं किया गया।रविवार को टीम गांव में पैमाइश करने पहुंची। खेतों में रबी की फसल व पोखरी में होने के कारण पैमाइश करना पाना असंभव था। किसान व ग्रामीणों ने कहा कि इस समय पैमाइश की गई तो फसलों को काफी नुकसान होगा। बाद में ग्रामीणों की सहमत पर ग्रामीण व राजस्व टीम द्वारा एक समझौता पत्र बनाया गया। समझौता पत्र पर उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने वाले अखिलेश कुमार वर्मा के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी हस्ताक्षर किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Azamgarh News: खेतों में फसल व पोखरी में पानी होने से नहीं हो सकी पैमाइश #MeasurementCouldNotBeDoneDueToWaterInThePond #SubahSamachar