Bareilly News: यूडीएसपी पर दर्ज होगा खसरा, रूबेला डिप्थीरिया, टेटनस का रिकॉर्ड

बरेली। यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (यूडीएसपी) पर वैक्सीन प्रिवेंटेबिल डिजीज (वीपीडी) का सर्विलांस बुधवार से शुरू हुआ। इस पर पोलियोमाइलाइटिस (एक्यूट प्लेसीड पैरालिसिस), खसरा, रूबेला, डिप्थीरिया, पर्टुसिस, टेटनस के मरीजों का ब्योरा दर्ज किया जाएगा।सीएमओ डाॅ. विश्राम सिंह ने बताया कि इस प्रक्रिया से रोगी का ब्योरा तत्काल पोर्टल पर अपडेट हो जाएगा। इससे रोगों के नियंत्रण और इलाज संबंधी कवायद में तेजी आएगी। वर्तमान में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसे पहली बार यूडीएसपी से जोड़ा गया है। इससे टीकाकरण कवरेज में सुधार होगा। लोगों को कोविड रिपोर्ट की तर्ज पर लैब रिपोर्ट ऑनलाइन मिलेगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. प्रशांत रंजन के मुताबिक, आगामी टीकाकरण में इसका लाभ मिलेगा। 24 अप्रैल से 10 मई तक विश्व टीकाकरण पखवाड़े के तहत स्कूल-आधारित टीडी टीकाकरण अभियान जारी है। डिजिटल सर्विलांस से इसमें तेजी की उम्मीद है। साथ ही, खसरा-रूबेला (एमआर) उन्मूलन के लिए भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 03:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: यूडीएसपी पर दर्ज होगा खसरा, रूबेला डिप्थीरिया, टेटनस का रिकॉर्ड #Measles #Rubella #DiphtheriaAndTetanusRecordsWillBeRecordedOnUDSP #SubahSamachar