Kullu News: एक करोड़ से सुधरेगी रामशिला में एमडीआर सड़क
कुल्लू। जिले की मुख्य सड़क रामशिला-कुल्लू-भुंतर के क्षतिग्रस्त हिस्सों की मरम्मत की जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। रामशिला में क्षतिग्रस्त सड़क के विभिन्न हिस्सों को दुरुस्त किया जाएगा। इस पर विभाग एक करोड़ का बजट खर्च करेगा। अमर उजाला ने तीन नवंबर के अंक में हादसों को न्योता दे रही एमडीआर सड़क शीर्षक से मामले को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद विभाग ने हरकत में आते हुए मरम्मत कार्य आरंभ कर दिया है। गौरतलब है कि प्राकृतिक आपदा के कारण ब्यास नदी में आई बाढ़ में रामशिला से गैमन पुल तक सड़क कई हिस्सों बह गई थी। गैमन पुल के पास सड़क संकरी हो गई और हादसों का खतरा बना हुआ था लेकिन लोक निर्माण विभाग दो माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत का काम शुरू नहीं करवा पाया। इसके कारण कुल्लू, खराहल, भेखली और मनाली की ओर से आने-जाने वाले हजारों लोगों को रोजाना परेशान होना पड़ रहा था लेकिन अब सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्सों पर डगे लगाने के अलावा मरम्मत की जाएगी। इससे छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही आसानी से हो पाएगी। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बीसी नेगी ने कहा कि रामशिला में ब्यास नदी में बही सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 22:42 IST
Kullu News: एक करोड़ से सुधरेगी रामशिला में एमडीआर सड़क #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
