Delhi NCR News: एमसीडी ने शिक्षक सम्मान समारोह किया आयोजित

विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले छात्रों ने किया सम्मानअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में एमसीडी के सभी जोन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। केशव पुरम जोन के सरस्वती विहार स्कूल में भव्य समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमसीडी शिक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन छात्रों को आमंत्रित किया गया जो एमसीडी स्कूलों से शिक्षा पाकर आज विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं। इनमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी, प्रोफेसर, इंजीनियर और अन्य प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत लोग शामिल थे। पूर्व छात्रों ने अपने शिक्षकों का सम्मान करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।छात्रों द्वारा सम्मानित किए जाने पर शिक्षकों की आंखें खुशी से नम हो गईं। इस मौके पर योगेश वर्मा ने कहा कि इस पहल को निरंतर जारी रखा जाएगा और एमसीडी के सभी पूर्व छात्रों को इस परंपरा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे शिक्षा को समाज सेवा का कार्य मानकर योगदान दें। कार्यक्रम में पार्षद शिखा भारद्वाज, डिप्टी चेयरमैन अजय रवि हंस, डॉ. अमित नागपाल, मीनू गोयल, प्रीति अग्रवाल मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: एमसीडी ने शिक्षक सम्मान समारोह किया आयोजित #MCDOrganizedATeachers'FelicitationCeremony #SubahSamachar