MCD mayor polls: BJP ने लगाया आरोप- अराजक हैं केजरीवाल, लोकतांत्रिक व्यवस्था में नहीं करते विश्वास

MCD mayor polls: भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि अरविंद केजरीवाल सत्ता में आने के समय ही स्वयं को अराजक बताया था। आज जिस तरह से नगर निगम में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने भाजपा के नेताओं के साथ हाथापाई-मारपीट की, उससे यह साबित हो गया है कि आम आदमी सही में एक अराजक पार्टी है और उनका लोकतांत्रिक व्यवस्था में कोई विश्वास नहीं है। लेखी ने कहा कि नगर निगम के संदर्भ में राज्य सरकार के पास कोई अधिकार नहीं है। पूरा सदन स्वयं में स्वतंत्र निकाय है और वह निर्धारित नियमों के आधार पर चलता है। लेकिन एक पीठासीन अधिकारी को नियमों के अनुसार काम न करने देकर आम आदमी पार्टी में अपनी अराजक छवि को पुष्ट किया है। ब्लेड लेकर आये थे आप पार्षद भाजपा नेता मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों में कई शराब के नशे में थे। वे ब्लेड जैसी धारदार हथियार लेकर सदन में आये थे, जिससे उन्होंने भाजपा नेताओं पर हमला किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद मेयर की कुर्सी पर चढ़कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपमानित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता ने इसके पहले चीफ सेक्रेटरी को पीट चुके हैं, उनके नेता ताहिर हुसैन आपराधिक घटनाओं में लिप्त हैं और इसके लिए वे इस समय भी जेल में है। आम आदमी पार्टी के नेताओं की आज की हरकत बताती है कि उस पार्टी में सभी नेता इसी तरह आपराधिक छवि के हैं। भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि पीठासीन अधिकारी ने अपनी इच्छा से मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने की शुरुआत की थी। यह नियमों का उल्लंघन नहीं था। लेकिन आम आदमी पार्टी ने इसका विरोध शुरू कर दिया। यह पीठासीन अधिकारी और लोकतंत्र का अपमान है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 15:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MCD mayor polls: BJP ने लगाया आरोप- अराजक हैं केजरीवाल, लोकतांत्रिक व्यवस्था में नहीं करते विश्वास #CityStates #IndiaNews #DelhiNcr #Delhi #McdMayorPolls #McdMayorElection #AamAadmiParty #Bjp #Aap #ArvindKejriwal #MeenakshiLekhi #ManojTiwari #AapCouncillors #BjpCouncillors #SubahSamachar