MBSE HSSLC Result 2025: छह मई को जारी होंगे मिजारम बोर्ड 12वीं के नतीजे; पास होने के लिए चाहिए इतने अंक

MBSE HSSLC Result 2025: मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBSE) कक्षा 12वीं के नतीजों का घोषणा बहुत जल्द जारी करने वाला है। अधिकारियों के अनुसार, बोर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) परीक्षाओं के परिणाम 6 मई 2025 को घोषित करेगा। परिणाम की घोषणा आइजोल के चल्तलांग में बोर्ड के कार्यालय और लुंगलेई में इसके क्षेत्रीय कार्यालय में की जाएगी। घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in. या mbseonline.com. के माध्यम से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड नतीजों के साथ एमबीएसई एचएसएसएलसी टॉपर्स लिस्ट कक्षा 12वीं पास प्रतिशत की भी घोषणा करेगा। परीक्षा 2025 14 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 13:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MBSE HSSLC Result 2025: छह मई को जारी होंगे मिजारम बोर्ड 12वीं के नतीजे; पास होने के लिए चाहिए इतने अंक #Education #National #Mbse #MizoramBoard #SubahSamachar