Delhi NCR News: एमबीबीएस छात्र अब मरीज से पहले पुतले पर करेंगे अभ्यास
डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आज होगा सेंटर का उद्घाटन नई दिल्ली। एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्र मरीजों से पहले अब पुतले (मैनिक्विन) पर अभ्यास करेंगे। इससे मरीज की सुरक्षा बढ़ेगी और उपचार की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। इसको लेकर मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान और डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के निदेशक प्रो. अशोक कुमार मेडिकल सिमुलेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। इस सेंटर में एमबीबीएस कोर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों को पुतलों पर अभ्यास की सुविधा मिलेगी। एमबीबीएस कोर्स के लिए एनएमसी मानदंडों के अनुसार इस सेंटर को स्थापित किया गया है। केंद्र सरकार के अधीन संचालित होने वाले अस्पतालों में यह पहला सेंटर होगा। इसके लिए विशेष तौर पर लैब तैयार की गई है। सेंटर का प्रमुख प्रो. नीरजा बनर्जी को बनाया गया है। एमबीबीएस छात्रों के अभ्यास की सुविधा के लिए यह सेंटर बनाया गया है। इसमें छात्र महिला की डिलीवरी कैसे करानी है, हार्ट के मरीज को बचाने के लिए क्या-क्या करना है उसका अभ्यास पुतलों पर सीखेंगे। अगर किसी को पेट में गांठ, ब्रेस्ट में गांठ है उसकी कैसे पहचान और उपचार करना है उसका प्रशिक्षण भी पुतलों पर छात्रों को दिया जाएगा। इसके अलावा ग्लूकोज चढ़ाना, इंजेक्शन लगाने को लेकर भी छात्र पुतलों पर अभ्यास करेंगे। डॉक्टर ने बताया कि दिल्ली में केंद्र सरकार के अस्पतालों में आरएमएल अस्पताल पहला होगा जहां पर छात्रों को यह सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सेंटर स्थापित किया गया है। इसके लिए कई विभागों से समन्वय किया है। इसमें मेडिसिन, सर्जरी, प्रसूति एवं स्त्री रोग, बाल रोग, ईएनटी सहित कई दूसरे विभाग शामिल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:31 IST
Delhi NCR News: एमबीबीएस छात्र अब मरीज से पहले पुतले पर करेंगे अभ्यास #MBBSStudentsWillNowPracticeOnDummiesBeforePatients #SubahSamachar