UP News: बरेली में दोस्त ने करवाया एमबीबीएस छात्र का अपहरण, 50 लाख रुपये फिरौती मांगी, गिरफ्तार

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के एक मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तीसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहे महाराष्ट्र क़े निवासी गौरव वरपे को उसी क़े दोस्त ने अगवा करवा दिया। खुद भी अगवा होने का ड्रामा किया लेकिन कानून क़े शिकंजे में फंस गया। गौरव के बयान पर पुलिस ने उसी के दो दोस्तों को पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी। मामला खाते में एक करोड़ रुपये होने की अफवाह से जुड़ा निकला है। महाराष्ट्र क़े सोनोई निवासी गौरव के साथ ही पीलीभीत निवासी दिविज और गौरवेंद्र मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करते हैं। सूत्रों के मुताबिक, साथी छात्रों में से किसी ने अफवाह फैला दी कि गौरव के बैंक खाते में एक करोड़ से ज्यादा की रकम है। इसके बाद दिविज ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गौरव के अपहरण और खाता खाली करने की योजना बना ली। तय हुआ कि रकम दूसरे खातों में ट्रांसफर करने के बाद बाहरी लोग गौरव को ठिकाने लगा देंगे। रविवार को दिविज ने साथी गौरव और गौरवेंद्र को साथ लिया। स्कूटी से घूमने निकले थे तीनों गौरव वरपे क़े मुताबिक शनिवार शाम चार बजे करीब वह तीनों लोग स्कूटी से बाहर घूमने निकले। राधा कृष्ण मंदिर से मेडिकल कॉलेज जाते समय एक इको कार ने उन्हें ओवरटेक किया। अज्ञात लोगों ने उन तीनों लोगों को कार में डाल लिया। कार में मौजूद लोग उन्हें काफी देर तक बाहर घुमाते रहे और फिर एकांत क़े जंगली इलाके में ले गए। वहां दिविज उन लोगों में से एक को सोनू कहकर बुला रहा था। दिविज उन लोगों के साथ गया और उसके मोबाइल फोन के जरिए उसके खाते से साठ हजार रूपये दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिए। दिविज ने उसके पिता और दोस्त कपिल को कॉल की और गौरव के अपहरण की बात कहकर उनसे 50 साल लाख रुपये फिरौती मांगी। रात करीब 11:30 बजे पुलिस की गाड़ियों का सायरन और रोशनी दिखाई दी तो यह लोग उसे छोड़कर भाग गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 06:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: बरेली में दोस्त ने करवाया एमबीबीएस छात्र का अपहरण, 50 लाख रुपये फिरौती मांगी, गिरफ्तार #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Kidnapping #MbbsStudent #Ransom #Crime #Police #SubahSamachar