Lucknow News: महापौर ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु का किया स्वागत
माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ल के लखनऊ आगमन पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने सोमवार को भव्य स्वागत किया। महापौर ने एयरपोर्ट पहुंचकर अंतरिक्ष यात्री का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने जांबाज शुभांशु एवं उनके परिजनों से शिष्टाचार भेंट की। महापौर ने कहाकि यह दिन लखनऊ के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। एक्सिओम मिशन-4 में मिशन पायलट के रूप में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर तिरंगा फहराकर शुभांशु शुक्ला ने न केवल भारत का, बल्कि लखनऊ का नाम भी दुनिया में रोशन किया है। इस अवसर पर विशेष रोडशो भी आयोजित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 17:29 IST
Lucknow News: महापौर ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु का किया स्वागत #Mayor #Lko #SubahSamachar