Monthly May Rashifal: कैसा रहेगा सभी 12 राशियों के लिए मई का महीना? पढ़ें इस माह का राशिफल
मेष राशि मेष राशि के जातकों के लिए मई महीने की शुरुआत औसत फलदायी रहने वाली है। इस दौरान आपको अपने महत्वपूर्ण कार्यों को टालने और हाथ आए अवसर को खोने से बचना चाहिए अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। इस दौरान आजीविका के क्षेत्र में कोई खास बदलाव तो नहीं होगा लेकिन उससे जुड़े कुछ अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। माह के दूसरे सप्ताह में आपको कामकाज से जुड़ी कुछेक मुश्किलें आ सकती हैं लेकिन आप अपने परिश्रम, प्रयास और सूझबूझ से उसे दूर करने में अंतत: कामयाब हो जाएंगे। कठिन समय में आपके शुभचिंतक हमेशा साथ खड़े रहेंगे। परिवार के सदस्यों का भी भरपूर सहयोग और समर्थन मिलेगा। माह के मध्य का समय आपके लिए सुकून भरा रहने वाला है। इस दौरान चीजें आपके पक्ष में बनती हुई नजर आएंगी। इस दौरान आप अपने करियर और कारोबार से जुड़े कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। इन दोनों में ही आपको प्रगति एवं लाभ होता नजर आएगा। आय के नये स्रोत बनेंगे, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस दौरान परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर भी खूब प्राप्त होंगे। मई महीने के उत्तरार्ध का समय आपके लिए थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है। व्यवसाय से जुड़े लोगों को इस दौरान अपने कंपटीटर से कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है। आर्थिक दिक्कतों का असर आपके पारिवारिक जीवन पर भी देखने को मिल सकता है। रिश्ते-नाते को बेहतर बनाए रखने के लिए इस दौरान आपको कुछेक चीजों से समझौता करना पड़ सकता है। प्रेम प्रसंग की दृष्टि से इस दौरान सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। सेहत की दृष्टि से मई महीने के उत्तरार्ध का समय आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है। इस दौरान मानसिक एवं शारीरिक कष्ट मिलने की आशंका बनी रहेगी। उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में बजरंग बाण का पाठ करें। Numerology:इस मूलांक के मित्र दे सकते हैं आपको अच्छी सलाह, जीवन की समस्याओं का मिल सकता है समाधान शनिदेव के नक्षत्र परिवर्तन करने से इन राशि वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, करियर में सफलता के योग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 29, 2025, 10:32 IST
Monthly May Rashifal: कैसा रहेगा सभी 12 राशियों के लिए मई का महीना? पढ़ें इस माह का राशिफल #Predictions #MayMonthlyHoroscope #MayHoroscope2025 #MasikRashifal2025 #MonthlyHoroscope #MonthlyHoroscopeMay2025 #HoroscopeToday #MonthlyHoroscopeMay2025InHindi #MasikRashifal #SubahSamachar