May Month Vrat Tyohar List: मई माह आरंभ, जानें कब मनाई जाएगी शनि जयंती, बुद्ध पूर्णिमा और अन्य त्योहार
May 2025 Vrat And Festival List: साल 2025 का मई महीना 1 मई यानी आज गुरुवार से प्रारंभ हो रहा है। यह महीना हमारे जीवन में कई महत्वपूर्ण ग्रह गोचर, व्रत और त्योहार लेकर आया है। इस महीने की शुरुआत मृगशिरा नक्षत्र में हो रही है जो न केवल एक ज्योतिषीय दृष्टिकोण से विशेष है बल्कि यह समय भी विशेष ऊर्जा से भरपूर रहेगा। पंचांग के अनुसार मई का महीना चतुर्थी तिथि से शुरू हो रहा है और इसमें वैशाख तथा ज्येष्ठ मास के कुछ दिन भी शामिल होंगे। यह महीना 31 मई को शनिवार को समाप्त होगा जो ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के साथ होगा। Ganga Saptami 2025:गंगा सप्तमी पर त्रिपुष्कर और रवि योग से 5 राशियों की चमकेगी किस्मत, होगी आर्थिक समृद्धि मई माह में कई प्रमुख व्रत और त्योहार होंगे जो धार्मिक दृष्टिकोण से खास महत्व रखते हैं। इसके साथ ही ग्रहों का गोचर भी आपके जीवन पर गहरा असर डाल सकता है। इस महीने में एकादशी, पूर्णिमा, अमावस्या और कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे, जिनका प्रभाव आपके व्यक्तिगत जीवन पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। आइए, जानते हैं इस महीने के प्रमुख व्रत, त्योहार और ग्रहों के गोचर के बारे में, ताकि आप इस महीने का सही उपयोग कर सकें और अपनी आध्यात्मिक और भौतिक जीवन यात्रा में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें। Navpancham Yog:गुरु और राहु की युति से बनेगा नवपंचम योग, इन 5 राशियों को मिलेगी अपार समृद्धि
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 10:18 IST
May Month Vrat Tyohar List: मई माह आरंभ, जानें कब मनाई जाएगी शनि जयंती, बुद्ध पूर्णिमा और अन्य त्योहार #Festivals #National #May2025VratTyoharList #May2025VratTyohar #May2025Calendar #ListOfFastsAndFestivalsOfMay2025 #ShaniJayanti2025 #WhenIsVatSavitriVrat2025 #BuddhaPurnima2025Date #KabHaiMohiniEkadashi #SubahSamachar