Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या पर नदी में नहाने का है खास महत्व, बीएचयू के ज्योतिषाचार्य की राय जान लें
व्रत, दान और तपस्या से भी भगवान श्रीहरि को उतनी प्रसन्नता नहीं होती, जितनी कि मौनी अमावस्या में स्नान मात्र से होती है। सभी पापों से मुक्ति और भगवान वासुदेव का प्रेम पाने के लिए हर व्यक्ति को इस दिन स्नान करना चाहिए। इस दिन की विशेषता यह है कि जहां कहीं भी जल हो, वह गंगाजल के समान ही होता है। फिर भी प्रयाग, काशी, नैमिषारण्य, कुरुक्षेत्र, हरिद्वार तथा अन्य पवित्र तीर्थों और नदियों में स्नान का बड़ा महत्व है। बीएचयू के ज्योतिषाचार्य प्रो. विनय पांडेय ने बताया कि यह जानकारी शास्त्रसम्मत है। प्रो. विनय पांडेय के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या मौनी अमावस्या शनिवार रात 11 बजकर 38 मिनट से प्रारंभ हो चुकी है और रविवार को रात 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 22:27 IST
Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या पर नदी में नहाने का है खास महत्व, बीएचयू के ज्योतिषाचार्य की राय जान लें #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #MauniAmavasya2026 #VaranasiNews #GangaRiverVaranasi #SubahSamachar
