UP News: अखिलेश यादव पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दिया बड़ा बयान, कहा- क्या मुसलमान को बनाएंगे मुख्यमंत्री

सपा मुखिया अखिलेश यादव पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया। मौलाना ने अखिलेश यादव से सवाल करते हुए कहा कि 20 प्रतिशत मुसलमानों के कंधों पर सवार होकर उनका परिवार कब तक मुख्यमंत्री बनता रहेगा। क्या मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाएंगे शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि अखिलेश यादव से प्रदेश के मुसलमानों की मांग है कि जल्द सपा की कार्यकारिणी की बैठक बुलाएं। उसमें मुसलमान मुख्यमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव पास कराएं। चूंकि आपके परिवार के लोगों को कई बार मुसलमान मुख्यमंत्री बना चुके हैं, मगर अब मुसलमानों की बारी है। इस पर गंभारती से विचार करना होगा। मौलाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 20 प्रतिशत मुसलमान, सात प्रतिशत यादव और पांच प्रतिशत अन्य लोगों ने सामूहिक तौर पर वोट देकर मुलायम सिंह यादव को कई बार मुख्यमंत्री बनाया। एक बार अखिलेश यादव को भी मुख्यमंत्री बनाया। यह भी पढ़ें-UP:डॉक्टर पति की हत्या कराना चाहती थी शिखा, गिरफ्तार प्रेमी ने खोला राज; पुलिस को आरोपी पत्नी की तलाश अखिलेश यादव पर लगाया ये आरोप रजवी ने कहा कि अखिलेश यादव ने सपा को खड़ा करने में कोई भूमिका नहीं निभाई, बल्कि बनी बनाई इमारत पर आकर बैठ गए। सपा को खड़ा करने में शिवपाल यादव और आजम खां की खास भूमिका रही है, मगर जिस दिन से अखिलेश यादव ने सपा की कमान संभाली, दूसरे ही दिन से इन दो लोगों को हाशिये पर डाल दिया गया। जिसकी वजह से दो बार विधानसभा के चुनाव और तीन बार लोकसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 13:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: अखिलेश यादव पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने दिया बड़ा बयान, कहा- क्या मुसलमान को बनाएंगे मुख्यमंत्री #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #AkhileshYadav #SamajwadiParty #MaulanaShahabuddinRazvi #Politics #SubahSamachar