UP: पाकिस्तान की उलमा काउंसिल पर भड़के बरेलवी मौलाना, कहा- गीदड़ भभकी में नहीं आने वाला है मुसलमान
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उलमा काउंसिल पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया। मौलाना ने कहा कि भारत का मुसलमान यहां के तमाम धार्मिक लोगों के साथ मिल-जुल कर रहता है। उलमा काउंसिल पाकिस्तान की गीदड़ भभकी से भारत का मुसलमान प्रभावित होने वाला नहीं है। कश्मीर भारत का अटूट हिस्सा है। कुछ वर्षों में वहां आतंकवादी गतिविधियां बहुत कम हुई हैं। केंद्र सरकार ने कश्मीरी अवाम के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में वार्ता का सिलसिला जारी रखा। इसी वजह से कश्मीर की अवाम ने खूब सहयोग भी किया। यही वजह है कि आज कश्मीर की जनता अमन-शांति चाहती है। वहां के लो आतंकवाद से उब चुके हैं। शांति के रास्ते पर चल रहे हैं। मौलाना बरेलवी ने देश के मुसलमानों और खासतौर पर मस्जिद के इमामों से अपील की है कि जुमे की नमाज के बाद सामूहिक तौर पर देश की एकता, अखंडता और दुश्मनों को पराजित करने के लिए दुआ करें। जुमे के दिन को 'यौमे दुआ' के तौर पर मनाएं। इमाम अपनी तकरीरों के माध्यम से आतंकवाद के खिलाफ अवाम को बताएं। ये भी बताएं कि इस मुश्किल घड़ी में दुश्मन का मुकाबला करने के लिए एकजुट रहें। हिंदू और मुसलमानों के दरम्यान दरार डालने वाले लोगों के बहकावे में न आएं। यह भी पढ़ें-UP News:बरेली की बहू का टूटा नाता बेटा-बेटी को रोता छोड़ पाकिस्तान गईं इरम, मोबाइल फोन बंद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 13:32 IST
UP: पाकिस्तान की उलमा काउंसिल पर भड़के बरेलवी मौलाना, कहा- गीदड़ भभकी में नहीं आने वाला है मुसलमान #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #MaulanaShahabuddinRazvi #PakistanUlemaCouncil #Muslim #SubahSamachar