Sonebhadra News: मऊ ने चोपन को 43 रनों से पराजित किया

चौधरी गोविंद सिंह ग्राउंड पर चल रहे 22वें चौधरी गोविंद सिंह स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा लीग मैच बृहस्पतिवार को चोपन व मऊ के बीच खेला गया। मऊ ने चोपन को 43 रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल को दिया गया।मुख्य अतिथि बड़हर नरेश राजा आभूषण ब्रह्म शाह व राजकुमारी दीक्षा सिंह खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं चांदी के सिक्के से टॉस कराया। मऊ के कैप्टन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए। बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 31 गेंद पर 4 चौके छह छक्के की मदद से 64 रन, हेमंत 30 गेंद पर 3 चौके एक छक्के की मदद से 26 रन, वीरेंद्र ने 16 रन बनाए। चोपन टीम से गेंदबाजी करते हुए राज ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में खेलने उतरी चोपन की टीम ने 18.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 117 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस मैच को मऊ ने 43 रनों से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश कर गई। चोपन टीम से बल्लेबाजी करते हुए राज ने 47 गेंद पर छह चौके दो छक्के की मदद से 48 रन, कृष्णकांत ने 12 रन बनाए। मऊ टीम से गेंदबाजी करते हुए नीरज ने 4 ओवरों में 29 रन देकर तीन विकेट, वीरेंद्र व शंभू ने दो-दो विकेट हासिल किया। मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल को इरसान खान द्वारा दिया गया। मैच के निर्णायक अंपायर सुरेश कुमार सिंह व नौशाद खान रहे। कमेंट्री अमृत गुप्ता, स्कोरिंग निलेश विश्वकर्मा व प्रियांशु जायसवाल, डिजिटल स्कोरिंग कासिम हाशमी ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: मऊ ने चोपन को 43 रनों से पराजित किया #Sport #Sonbhadra #Cricket #MauDefeatedChopanBy43Runs #SubahSamachar