Mathura-Vrindavan Flood Update: मथुरा-वृंदावन में बाढ़ का प्रकोप, जलमग्न हुए कई इलाके | Heavy Rain

इन दिनों वृंदावन में यमुना ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। यमुना के बढ़ते कदमों से लोग चिंतित हैं। तेज गति से पंख फैलाती यमुना नदी घाटों से निकलकर कॉलोनियों और सड़कों पर नजर आ रही है। कई घाटों को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि कोई हादसा नहीं हो जाए। अब तक बाढ़ से प्रभावित दर्जनों कॉलोनियों से डेढ़ हजार से अधिक लोगों को नावों के जरिए सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया है। वहीं पशुओं को भी सुरक्षित आसरा दिया है। वृंदावन में यमुना के बढ़ते जलस्तर ने घाटों, कॉलोनियों और संकरी गलियों को जलमग्न कर दिया है। निचले इलाकों में हालात बेहद चिंताजनक हैं। प्रशासन ने कई घाटों पर बैरिकेडिंग की है और पीएसी की तैनाती के साथ राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया है। पहले तो केसी घाट को बंद किया गया था, लेकिन अब देवराहा बाबा घाट को भी बंद कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 15:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura-Vrindavan Flood Update: मथुरा-वृंदावन में बाढ़ का प्रकोप, जलमग्न हुए कई इलाके | Heavy Rain #IndiaNews #National #GokulBarrageFlood #MathuraBreakingNews #MathuraFloodNews #MathuraFloodUpdate2025 #MathuraVillagesFlood #MathuraVrindavanFlood #MathuraVrindavanLatestNews #UpDisasterNews #YamunaBarrageWaterRelease #YamunaGhatsFlooded #SubahSamachar