Mathura: बांकेबिहारी में भीड़ कंट्रोल को लेकर IIT रुड़की टीम ने किया निरीक्षण

ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर में बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आईआईटी रुड़की की एक सदस्यीय टीम ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया। टीम के लीडर प्रोफेसर संजय ने मंदिर के दोनों जगमोहन, पीछे के आंगन और चबूतरे का बारीकी से अध्ययन किया। इस दौरान उन्होंने सेवायतों और मंदिर के मैनेजर मुनीश शर्मा से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। प्रो. संजय सुबह 9:30 बजे मंदिर पहुंचे और ठाकुर श्रीबांके बिहारी जी के दर्शन के बाद सर्वे शुरू किया। उनके साथ आईआईटी रुड़की के एक सहायक, सेवायत दिनेश गोस्वामी और मंदिर प्रबंधन के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सर्वे के दौरान श्रद्धालुओं के दर्शन प्रभावित नहीं हुए। करीब दो घंटे तक चले सर्वे में मंदिर के प्रवेश और निकास मार्ग, भीड़ के प्रवाह और सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया गया। प्रो. संजय ने बताया कि आज के अवलोकन के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे कमेटी के अन्य विशेषज्ञों के साथ साझा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह छह विशेषज्ञों की पूरी टीम मंदिर पहुंचेगी और विस्तृत सर्वे करेगी। इस दौरान आवश्यक तकनीकी उपकरणों और माप-तौल की व्यवस्था भी तय की जाएगी। फिलहाल टीम के पांच इंजीनियर प्रशिक्षण पर हैं, जिनके लौटने के बाद मंदिर का विस्तृत तकनीकी सर्वे किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 14:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura: बांकेबिहारी में भीड़ कंट्रोल को लेकर IIT रुड़की टीम ने किया निरीक्षण #CityStates #Mathura #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #SubahSamachar