Noida News: सोसाइटी क्रिकेट लीग में मास्टर्स-सुपर एचीवर्स की टीम विजेता

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड़ सौंदर्यम सोसाइटी में तीन दिवसीय सोसाइटी क्रिकेट लीग (एससीएल) के सीजन 9 का आयोजन किया गया। गौड़ सौंदर्यम के मैदान में तीन प्रतिस्पर्धी श्रेणियों एलीट (48 वर्ष से अधिक), दिवाज (महिला) और चैलेंजर्स (18-48 वर्ष) की 17 टीमों ने 35 रोमांचक मैच खेले। एलीट वर्ग में चैंपियन मास्टर्स और उपविजेता द जनरल्स रहे। वहीं दिवाज वर्ग में चैंपियन सुपर अचीवर्स और उपविजेता एंजेल इलेवन रहे। महिलाओं ने तीन दिवसीय क्रिकेट में रंग, ऊर्जा और कड़ी प्रतिस्पर्धा का तड़का लगाया। चैलेंजर्स श्रेणी में तीनों दिनों में रोमांचक मुकाबले हुए। प्लेटिनम कप में विजेता फाल्कन्स और उपविजेता स्पार्टन्स रहे। वहीं डायमंड कप में विजेता थंडर्स और उपविजेता डॉमिनेटर्स रहे। गोल्ड कप में विजेता स्प्रिंटर्स और उपविजेता ब्लास्टर्स ने जीती। सिल्वर कप में विजेता ग्लेडिएटर्स व उपविजेता स्टार्स रहे। कांस्य कप में विजेता टाइटन्स और उपविजेता एवेंजर्स रहे। एससीएल खेल समिति गौड़ सौंदर्यम के पदाधिकारियों ने बताया कि एससीएल सीजन 9 सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि सामुदायिक भावना का उत्सव बन गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सोसाइटी क्रिकेट लीग में मास्टर्स-सुपर एचीवर्स की टीम विजेता #Masters-SuperAchieversTeamWinnerInSocietyCricketLeague #SubahSamachar