Firozpur Encounter: आरएसएस कार्यकर्ता नवीन की हत्या का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़, लगी गोली
फिरोजपुर में आरएसएस कार्यकर्ता नवीन की हत्या का मास्टरमाइंड पुलिस मुठभेड़ में जख्मी हो गया है।एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरएफके रोड स्थित गांव सोढ़े वाला की तरफ आरएसएस कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा की हत्या का मास्टरमाइंड जतन काली छिपा हुआ है और वहां पर घूम रहा है। जब वह पुलिस नाके के पास से बाइक लेकर तेज रफ्तार में गुजरा तो उसे रोकने का इशारा किया गया। जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिस पर गोलियां दाग दी। एक गोली पुलिस की गाड़ी के शीशे पर लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और फायरिंग के दौरान जतन काली गोली लगने से जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उसके पास से 32 बोर का पिस्तौल भी पकड़ा है। एसएसपी ने बताया कि अभी तक नवीन की हत्या करने वाले तीन आरोपी पकड़े जा चुके हैं जबकि दो फरार है। उनकी तलाश जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 10:16 IST
Firozpur Encounter: आरएसएस कार्यकर्ता नवीन की हत्या का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, पुलिस से मुठभेड़, लगी गोली #CityStates #Chandigarh-punjab #RssWorkerMurder #FirozpurPolice #SubahSamachar
