Ludhiana: गत्ता फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का माल जल कर राख; बीस से अधिक गाड़ी पानी से बुझी

लुधियाना के शेरपुर इंडस्ट्री एरिया सी की टेक्सटाइल कालोनी इलाके में मंगलवार सुबह गत्ता बनाने और पेपर बनाने वाली फैक्टरी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया। पूरा यूनिट आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। आग से निकलने वाला धुआं काफी दूर तक दिखाई दे रहा था। आग लगने की वजह से आस-पास के लोगों में दहशत फैल गई थी। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंची और बीस से ज्यादा गाड़ी पानी डाल कर करीब दो से ढाई घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। फैक्टरी में काम करने वाले वर्करों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे फैक्टरी में काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक फैक्टरी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ज्यादा फैल गई। अंदर काम करने वाले वर्कर भी बाहर की तरफ भागे। धुआं इतना ज्यादा हो गया था कि अंदर जाना मुश्किल हो गया। आग की लपटें भी दूर दूर तक दिखाई देने लगी। आग की वजह से पूरा एरिया काले धुएं में घिर गया। सभी लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके तो उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया। जिसके बाद पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और बार बार रिफिल कर करीब बीस से ज्यादा गाड़ियां पानी की डाल कर आग पर करीब दो से ढाई घंटे बाद काबू पाया गया। अधिकारियों के मुताबिक आग फैक्टरी के उस हिस्से में लगी जहां मशीनें लगी हुई थीं। प्राथमिक जांच में शॉर्ट-सर्किट आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है हालांकि अंतिम रिपोर्ट जांच के बाद ही सामने आएगी। दमकल कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 10:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ludhiana: गत्ता फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का माल जल कर राख; बीस से अधिक गाड़ी पानी से बुझी #CityStates #Ludhiana #Fire #LudhianaCardboardFactory #SubahSamachar