गोवा के नाइटक्लब में लगी भीषण आग, 23 की मौत, मौके पर पहुंचे सीएम प्रमोद सावंत
गोवा से शनिवार रात एक भयावह और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। उत्तरी गोवा के पर्यटन क्षेत्र अर्पोरा गांव में स्थित एक रेस्टोरेंट-कम-नाइटक्लब में देर रात हुए सिलिंडर विस्फोट के बाद भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी तेज थी कि क्लब में मौजूद कर्मचारियों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे में कम से कम 23 कर्मचारियों की मौत हो गई, जिसकी पुष्टि खुद गोवा पुलिस प्रमुख डीजीपी आलोक कुमार ने की है। डीजीपी ने बताया कि रात 12 बजकर 04 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तत्काल पुलिस, फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की टीम मौके पर भेजी गई। राहतकर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और सभी शवों को बाहर निकाला। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी मृतक कर्मचारी हैं, किसी पर्यटक के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस अब विस्फोट के कारणों की गहराई से जांच करेगी। घटना की जानकारी मिलते ही गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और स्थानीय विधायक माइकल लोबो घटनास्थल पर पहुंचे। सीएम सावंत ने इस दुर्घटना को “गोवा जैसे पर्यटन राज्य के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए कहा कि सरकार इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कराएगी। उन्होंने संकेत दिए कि यदि क्लब में कोई अवैध गतिविधि, सुरक्षा मानकों की अनदेखी या लापरवाही पाई गई, तो दोषियों पर सबसे कठोर कार्रवाई की जाएगी। भाजपा विधायक माइकल लोबो ने कहा, 'मैं इस घटना से व्यथित हूँ। 23 लोग हताहत हुए हैं, जिनमें तीन महिलाएँ और 20 पुरुष हैं। कुछ पर्यटक हैं, जबकि ज़्यादातर स्थानीय लोग हैं जो रेस्टोरेंट के बेसमेंट में काम कर रहे थे। हमें गोवा के बाकी सभी क्लबों का सुरक्षा ऑडिट करवाना होगा, जो बेहद ज़रूरी है। पर्यटक हमेशा से गोवा को एक सुरक्षित जगह मानते रहे हैं, लेकिन आग लगने की घटना बेहद परेशान करने वाली है और भविष्य में ऐसी घटनाएँ नहीं होनी चाहिए। पर्यटकों और इन प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा बेहद ज़रूरी है। ज़्यादातर लोग बेसमेंट की ओर भागते समय दम घुटने से मारे गए।' फिलहाल अर्पोरा नाइटलाइफ ज़ोन में दहशत का माहौल है और आग के मलबे में कई सवालों के जवाब तलाशे जा रहे हैंक्या सिलिंडर में तकनीकी खामी थी, क्या सुरक्षा इंतजाम नाकाफी थे, या क्लब बिना अनुमति संचालन में था पुलिस की रिपोर्ट ही इस दर्दनाक हादसे की सच्चाई सामने लाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 04:28 IST
गोवा के नाइटक्लब में लगी भीषण आग, 23 की मौत, मौके पर पहुंचे सीएम प्रमोद सावंत #IndiaNews #Goa #NightclubFire #FireInNorthGoa #ArporaVillage #MassiveFireNews #PramodSawant #GoaLatestNews #GoaFireTragedy #GoaClubfireTragedy #ArporaClubFireTragey #SubahSamachar
