Gurugram Fire: देर रात फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण, मची अफरातफरी; दमकल की 20 गाड़ियां काबू पाने में जुटी

गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक स्थित कृष्णा फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। सिविल डिफेंस टीम के चीफ वार्डन मोहित शर्मा ने बताया, "आग देर रात करीब 12:40 बजे लगी। हमें इसकी सूचना देर रात करीब 12:44 बजे मिली। हमने सभी फायर स्टेशनों को अपनी गाड़ियां भेजने का निर्देश दिया। मौके पर करीब 20 फायर गाड़ियां मौजूद हैं। हमें अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। हमने एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया है। आग अभी कंट्रोल में है इसे बुझाने में अभी समय लगेगा। इस आग को हम और न फैलने दें इसकी हम कोशिश कर रहे हैं।" वहीं, फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव ने कहा, "हमें भीमनगर फायर स्टेशन पर सूचना मिली कि अतुल कटारिया चौक पर कृष्णा फर्नीचर में आग लग गई है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। 18-20 दमकल गाड़ियां यहां मौजूद हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 05:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram Fire: देर रात फर्नीचर के गोदाम में लगी भीषण, मची अफरातफरी; दमकल की 20 गाड़ियां काबू पाने में जुटी #CityStates #Gurugram #GurugramFireNews #GurugramHindiNews #GurugramNewsToday #SubahSamachar