University Exam: कॉलेज में गाइड से नकल कर रहे छात्र, बंद थे सीसीटीवी कैमरे...दृश्य देखकर सचल दल भी रह गया दंग
सेमेस्टर परीक्षाओं में सामूहिक नकल करते हुए छात्रों को पकड़ा है। छात्र गाइडों को खोलकर नकल कर रहे थे। मंगलवार को सचल दल की छापेमारी में नकल का ये खेल पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों को बंद कर परीक्षार्थियों को नकल कराई जा रही थी। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। 21 नवंबर से परीक्षाएं शुरू हुई हैं। मथुरा में 68 केंद्रों पर परीक्षाएं संचालित की जा रही हैं। मंगलवार को फिजिक्स के पंचम और इतिहास के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही थीं। नोडल अधिकारी डॉ. ललित मोहन शर्मा ने बताया कि नकल रोकने के लिए सचल दल की सात टीमें परीक्षा केंद्रों पर भेजी गईं। दोपहर की पाली में चल रही परीक्षा के दौरान सचल दल की टीम कोटवन स्थित वुकरॉक डिग्री कॉलेज पहुंची। कॉलेज में परीक्षार्थी सामूहिक नकल कर रहे थे। सीसीटीवी कैमरे भी बंद थे। उन्होंने बताया कि तीन कक्षों में परीक्षाएं चल रही थीं। जिनमें एक कक्ष में बैठे छात्र सामूहिक नकल कर रहे थे। परीक्षार्थियों से नकल की सामग्री बरामद हुई है। इसके अलावा रामचरण महाविद्यालय जटौरा और भोलाशंकर महाविद्यालय कामर के सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम से लिंक नहीं पाए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 19:24 IST
University Exam: कॉलेज में गाइड से नकल कर रहे छात्र, बंद थे सीसीटीवी कैमरे...दृश्य देखकर सचल दल भी रह गया दंग #CityStates #Mathura #DrBhimraoAmbedkarUniversityAgra #SubahSamachar
