Bhopal News: कैफे पर नकाबपोशों का हमला, दो मिनट में जमकर तोड़फोड़; आरोपियों की तलाश में तीन थानों की पुलिस
शहर के मिसरोद इलाके में मंगलवार शाम कैफे में हुई तोड़फोड़ की घटना आपसी रंजिश का मामला बनकर सामने आ रही है। कैफे में हथियारों से लैस होकर घुसे नकाबपोश हमलावरों की तलाश में तीन थानों मिसरोद, बागसेवनिया और कटारा हिल्स की पुलिस टीमें लगाई गई हैं। घटना कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरों में स्पष्ट रूप से कैद हुई है, जिसमें 20 से ज्यादा युवक कुछ ही पलों में कैफे में घुसकर जमकर तोड़फोड़ करते और फिर भागते नजर आ रहे हैं। मिसरोद थाना प्रभारी संदीप पवार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि हमलावरों की नीयत लूटपाट की नहीं थी। वे सीधे कैफे में घुसे, तोड़फोड़ की और भाग निकले। कैफे से कोई सामान नहीं छीना गया, न ही स्टाफ से मारपीट या धमकाने जैसी कोई बात सामने आई है। इससे पुलिस रंजिश की आशंका पर काम कर रही है। ये भी पढ़ें:MP News:मप्र के IAS अफसर अविनाश लवानिया को बड़ी जिम्मेदारी-केंद्रीय कृषि मंत्रालय में डायरेक्टर बनाया कैफे संचालक सक्षम गिरि ने एफआईआर में तीन युवकों योगीराज, निखिल और अभिषेक के नाम संदिग्धों के रूप में दर्ज कराए हैं। इनमें से दो युवकों को पुलिस ने राउंडअप कर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि संचालक ने रंजिश को लेकर कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने अपने चेहरे बांध रखे थे, जिससे पहचान में दिक्कत आ रही है लेकिन घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। तीनों थाना क्षेत्रों की टीमें उन पर काम कर रही हैं। जांच अधिकारी के अनुसार यह पता लगाया जा रहा है कि मामला आपसी रंजिश का था या किसी पुराने विवाद का परिणाम। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 12:17 IST
Bhopal News: कैफे पर नकाबपोशों का हमला, दो मिनट में जमकर तोड़फोड़; आरोपियों की तलाश में तीन थानों की पुलिस #CityStates #Crime #Bhopal #MadhyaPradesh #CafeVandalized #MaskedMenAttack #UproarInMisrod #MutualRivalry #PoliceTeam #CctvFootage #SubahSamachar
