Haryana: झज्जर में शहीद अंकुर शर्मा के भाई रिंकू की सड़क हादसे में मौत, परिवार में छाया मातम

उखलचना कोट गांव का रहने वाला रिंकू, जो शहीद अंकुर शर्मा का भाई था, शनिवार को झज्जर–गुरुग्राम मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हो गया। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रिंकू गांव के विकास के साथ बाइक पर सवार होकर झज्जर आया था। झज्जर–गुरुग्राम रोड पर अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाद में नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गौरतलब है कि रिंकू का भाई अंकुर शर्मा करीब सात वर्ष पहले जम्मू–कश्मीर में भारी हिमपात के दौरान ड्यूटी निभाते हुए शहीद हो गया था। रिंकू की अचानक मौत की खबर से परिवार और गांव में गहरा शोक छाया हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 11:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haryana: झज्जर में शहीद अंकुर शर्मा के भाई रिंकू की सड़क हादसे में मौत, परिवार में छाया मातम #CityStates #Jhajjar/bahadurgarh #Haryana #SubahSamachar