Meerut News: विवाहिता की हत्या का मुकदमा दर्ज, दो हिरासत में लिए

गड़ीना गांव में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामलासंवाद न्यूज एजेंीफलावदा । थाना क्षेत्र के गांव गडीना में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में महिला के भाई की तरफ से हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।गांव गडीना निवासी कुलदीप की 6 माह पूर्व हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सैफपुर निवासी तेजपाल की पुत्री आशा से शादी हुई थी । लड़की पक्ष का कहना है शादी में काफी दान दहेज दिया गया था, लेकिन सुसराल पक्ष खुश नहीं था। शुक्रवार को आशा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने का आरोप लगाते हुए आशा की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी ब्रह्मकुमार त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था। घटना के संबंध में थाने में मृतक आशा के भाई मनोज ने पति कुलदीप, देवर अमरदीप,व सोनित, सास महेंद्री, ससुर इलम सिंह, ननदोई उदय सिंह को नामजद किया। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 16:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: विवाहिता की हत्या का मुकदमा दर्ज, दो हिरासत में लिए #MarriedWoman'sMurderCaseRegistered #TwoTakenIntoCustody #SubahSamachar