UP: शादीशुदा महिला ने प्रेमी को ऐसी जगह छुपाया, किसी को शक न हो...संदूक के खुलते ही खुल गई पोल; फिर ये हुआ
आगरा के फतेहाबाद कस्बे के एक गांव में अपनी विवाहित प्रेमिका से मिलने युवक चोरी छुपे घर में घुस गया। कुछ लोगों ने उसे घर में घुसते देख लिया। इस पर प्रेमिका के परिजनों को जानकारी दे दी। परिजनों ने तलाश किया मगर प्रेमी कहीं नजर नहीं आया। प्रेमिका ने उसे संदूक में छुपा दिया था। शक होने पर परिजन ने संदूक खोला तो प्रेमी मिल गया। धुनाई लगाने के बाद पुलिस को सौंप दिया। फतेहाबाद थाने में उसके खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज कराया। ये भी पढ़ें -दंपती हत्याकांड में नया मोड:जहरीला लड्डू खिलाकरइसलिए किया गया कत्ल, मां, भाई और भाभी ने रची थी साजिश
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 22, 2025, 06:32 IST
UP: शादीशुदा महिला ने प्रेमी को ऐसी जगह छुपाया, किसी को शक न हो...संदूक के खुलते ही खुल गई पोल; फिर ये हुआ #CityStates #Agra #UttarPradesh #Boyfriend #Girlfriend #MarriedGirlfriend #LoveAffair #In-laws #UpNews #प्रेमी #प्रेमिका #शादीशुदाप्रेमिका #SubahSamachar