Firozabad News: दहेज के लिए विवाहिता का उत्पीड़न, केस दर्ज

शिकोहाबाद। दहेज न मिलने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता वर्षा को मारपीट कर प्रताड़ित किया। समझाने पहुंची मां मिथलेश देवी और भाई अंकुश पर भी हमला किया गया। वीडियो बनाने पर मोबाइल तोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी।वर्षा की शादी 20 अप्रैल को उरावर निवासी अंकित से हुई थी। 29 अक्तूबर को मारपीट की घटना के बाद भाई अंकुश ने जीजा अंकित, भोलू, ननद रंजना, रोशनी और उमेश के खिलाफ थाना नगला खंगर में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जांच कर रही है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 19:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: दहेज के लिए विवाहिता का उत्पीड़न, केस दर्ज #MarriedWomanHarassedForDowry #CaseRegistered #SubahSamachar