Gurugram News: विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान
पति की पूर्व प्रेमिका का फोटो फोन में देखने के बाद हुआ था पति से झगड़ाअमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। न्यू कॉलोनी थाना के अंतर्गत सेक्टर-7 एक्सटेंशन में एक विवाहिता ने सात जनवरी को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल व फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचाया। मृतका की पहचान सेक्टर-7 एक्सटेंशन निवासी शिवांगी (29) के रूप में हुई है। वह उद्योग विहार स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करती थी। शिवांगी ने करीब एक साल पहले हर्षित जिंदल से प्रेम विवाह किया था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि शिवांगी को पति के मोबाइल में पूर्व प्रेमिका का फोटो मिल गया था। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। शिवांगी ने उक्त लड़की का फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया था। इसके बाद उक्त लड़की ने साइबर पुलिस को शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद शिवांगी परेशान रहने लगी थी और पति-पत्नी के बीच झगड़ा भी हुआ था। मंगलवार की रात को पति-पत्नी दोनों अलग-अलग कमराें में सोए थे। बुधवार की सुबह जब पति हर्षित ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से आवाज नहीं आई। इसके बाद हर्षित ने कमरे में झांककर देखा तो शिवांगी का शव फंदे से लटका मिला। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि हर्षित 10 लाख रुपये की मांग कर रहा था। जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि बृहस्पतिवार को शिवांगी के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया है। मृतका शिवांगी के मायके वालों की शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ दहेज व परेशान करने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:50 IST
Gurugram News: विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान #MarriedWomanHangedHerselfToDeath #SubahSamachar
