Hathras: विवाहिता की मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप, पति-देवर सहित छह ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज

हाथरस जनपद अंतर्गत कस्बा पुरदिलनगर में 24 वर्षीय सोमवती की मौत हो गई। भाई ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एटा जिले के थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव नैदय निवासी जगतपाल पुत्र हरनाम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उन्होंने दो वर्ष पूर्व अपनी बहन सोमवती की शादी कस्बा पुरदिलनगर निवासी जीतू पुत्र गोपाल सिंह के साथ की थी। शादी के दो माह बाद ही ससुराल वाले और ममिया ससुर अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग न पूरी होने पर उसको प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से ससुराल वालों ने 10 नवंबर की रात्रि को उनकी बहन की हत्या कर दी। जब उन्होंने उसके पति से जानकारी ली तो उसने बताया कि दवा दिलवाने अलीगढ़ जा रहे हैं। मायके पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। रिपोर्ट में पति जीतू, देवर नीतेश, इंद्रजीत, सास पिंकी, ससुर गोपाल सिंह व ममिया ससुर ख्यालीराम निवासी जोगीपुरा हाथरस को नामजद किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras: विवाहिता की मौत, दहेज के लिए हत्या का आरोप, पति-देवर सहित छह ससुरालियों पर रिपोर्ट दर्ज #CityStates #Hathras #MarriedWomanDeath #DowryMurder #PurdilnagarHathras #HathrasNews #HathrasNewsInHindi #SubahSamachar