Noida News: युवक के साथ सरेराह मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
दनकौर। बिलासपुर कस्बे में एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया। सोमवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। करीब 40 सेकंड के वीडियो में तीन युवक एकजुट होकर अकेले युवक को पीटते दिख रहे हैं। दनकौर-सिकंदराबाद मुख्य रोड पर करीब 40 सेकंड के वीडियो में एक युवक को पकड़कर ले जाते हुए तीन युवक दिख रहे हैं। तीनों युवक अचानक पीड़ित पर हमलावर हो गए और जमकर मारपीट की गई। साथ ही आरोपियों ने युवक के सिर में ईंट मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित युवक का नाम अरमान बताया जा रहा है। जो बिलासपुर कस्बे का ही रहने वाला है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 20:31 IST
Noida News: युवक के साथ सरेराह मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल #MarpeetVedio #SubahSamachar