Ghazipur News: बाजार रहे बंद, मुआवजे के लिए धरना

नेपाल के पोखरा में हुई विमान दुर्घटना में जिले के चार युवकों की मौत के शोक में मंगलवार को जहूराबाद और अलावलपुर बाजार बंद रहे। चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा। वहीं मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अलावलपुर में धरना शुरू कर दिया। बरेसर थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझाकर चार घंटे बाद धरना समाप्त कराया। यति एअरलाइंस के विमान से काठमांडू से पोखरा जा रहे सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक सिंह कुशवाहा की रविवार की सुबह दुर्घटना में मौत हो गई थी। देर रात तक अधिकारियों का दल पीड़ित परिजनों से मिलकर जानकारी लेने में जुटा रहा। घटना की जानकारी होते ही चकजैनब, अलावलपुर अफ्गां और धरवां गांवों में मातम फैल गया।दूसरे दिन सोमवार को जहूराबाद और अलावलपुर बाजार बंद रहा। प्रतिदिन लोगों की चहल-पहल से गुलजार रहने वाले बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। चाय-पान की दुकानें भी बंद रहीं। हादसे की भयावहता हर किसी का दिल दहला रही थी। सोमवार को गांव ही नहीं क्षेत्र के लोग भी युवकों के दरवाजे पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देते रहे।वहीं सुबह आठ बजे अलावलपुर स्थित सार्वजनिक स्थल पर ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। धरना- प्रदर्शन की जानकारी होते ही बरेसर थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे। उन्होंने धरना दे रहे ग्रामीणों को बताया कि विमान यात्रियों का बीमा होता है, जो क्लेम होगा वह परिजनों को मिलेगा। साथ ही जिला प्रशासन पीड़ित परिजनों की हरसंभव मदद और उनके दुख में खड़ा है। क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी ग्रामीणों को समझाया। तब जाकर सुबह 11 बजे धरना समाप्त हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: बाजार रहे बंद, मुआवजे के लिए धरना #GhazipurNews #Ghazipur #NepalPlanCrash #NepalHadsa #SubahSamachar