Sebi: सेबी ने लोगों को डिजिटल गोल्ड उत्पादों में निवेश न करने की दी चेतावनी
बाजार नियामक सेबी ने शनिवार को निवेशकों को डिजिटल या ई-गोल्ड उत्पादों में निवेश न करने की चेतावनी दी है। सेबी ने कहा है कि ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नियामक ढांचे से बाहर हैं और इनमें निवेश करना काफी जोखिम भरा है। सेबी द्वारा यह चेतावनी तब जारी की गई जब उसने पाया कि कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भौतिक सोने में निवेश के आसान विकल्प के रूप में 'डिजिटल गोल्ड' या 'ई-गोल्ड' उत्पादों को बढ़ावा दे रहे हैं। खबर अपडेट की जा रही है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:30 IST
Sebi: सेबी ने लोगों को डिजिटल गोल्ड उत्पादों में निवेश न करने की दी चेतावनी #BusinessDiary #National #Sebi #DigitalGold #E-gold #SubahSamachar
