UP: बरेली में धान खरीद के नाम पर वसूली... रिश्वत लेते मार्केटिंग इंस्पेक्टर और निजी कर्मचारी गिरफ्तार

बरेली में एंटी करप्शन टीम ने सोमवार दोपहर बाद कृषि उत्पादन मंडी समिति बहेड़ी के धान क्रय केंद्र पर छापा मारकर वहां तैनात मार्केटिंग इंस्पेक्टर मनीष कुमार दुबे और उसके निजी सहयोगी अतुल गंगवार को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। देवरनिया थाने में इन आरोपियों के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसे एंटी करप्शन थाने ट्रांसफर किया जाएगा। एंटी करप्शन थाना बरेली के इंस्पेक्टर प्रवीण सान्याल ने बताया कि बहेड़ी के मलकपुर निवासी सुनील कुमार ने उनके कार्यालय आकर शिकायत की थी। आरोप था कि सरकारी धान क्रय केंद्र पर धान खरीद प्रक्रिया के नाम पर सेंटर प्रभारी बनाए गए विपणन निरीक्षक मनीष दुबे और उनका साथी अतुल गंगवार प्रति क्विंटल धान तौल पर दो सौ रुपये के हिसाब से वसूली कर रहे हैं। मंडी में उनका धान काफी समय से पड़ा है लेकिन तौल नहीं की जा रही है। उनके पास जितना धान है, उसकी तुलाई कराने के बदले दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। यह भी बताया कि रुपये लेनदेन की बात मार्केटिंग इंस्पेक्टर करते हैं। प्रवीण सान्याल को बताया कि टीम गठित कर प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को बनाया गया। सोमवार को टीम ने धान क्रय केंद्र परिसर में दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 21:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बरेली में धान खरीद के नाम पर वसूली... रिश्वत लेते मार्केटिंग इंस्पेक्टर और निजी कर्मचारी गिरफ्तार #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #IllegalRecovery #PaddyPurchase #AntiCorruptionBureau #Farmers #SubahSamachar