Kushinagar News: मकर संक्रांति के लिए सजा बाजार

मकर संक्रांति के लिए सजा बाजार, खरीदारी में दिखा उत्साह - नगर में पर्व मनाने की तैयारी में जुटे लोग, सामानों के भाव बढ़ने का नहीं है असर- 15 को शुभ मुहूर्त में मनेगा खिचड़ी का त्योहार पडरौना। मकर संक्रांति पर्व मनाने के लिए बाजार में दुकानें सज गई हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मकर संक्रांति के सामानों के मूल्य में करीब 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई है, उसके बावजूद बाजार में रौनक है। शुक्रवार को लोग तिल, चावल, मक्का, मूंगफली आदि की खरीदारी करते नजर आए। धूप खिलने से बाजार में लोगों की भीड़ रही। मकर संक्रांति के लिए महिलाएं सप्ताह भर पहले से तैयारी शुरू कर देती हैं। लोग घर के अलावा रिश्तेदारी में खिचड़ी भी भेजते हैं। मकर संक्रांति पर लोग अपने घरों में भूजा और गुड़ से तैयार लइया बांधते हैं। शुक्रवार को भूजा, गुड़ सहित अन्य सामान खरीदने के लिए लोग पडरौना के गुदरी बाजार में पहुंचे। इसके अलावा कसया नगर, अहिरौली, गोबरही, सोहसा मठिया, फाजिलनगर, जोकवा बाजार और मल्लूडीह आदि बाजारों में लोग चना, बेसन, चिउड़ा, भूजा, मूंगफली और तिल आदि खरीदते नजर आए। मकर संक्रांति की तैयारी में खरीदारी के लिए रोजाना 10-12 ग्राहक आ रहे हैं। लोग प्लास्टिक के पैकेट में पैक भूजा मांग रहे हैं। दुकानदार- मनीष कुमार, गुदरी बाजारपिछले वर्ष की अपेेक्षा इस बार मूल्य में करीब 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह है। जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आएगा, ग्राहकों की भीड़ बढ़ेगी।- दुकानदार, दीपक जायसवाल, गुदरी बाजारमकर संक्रांति पर्व आस्था से जुड़ा हुआ है। बहन-बेटियों के यहां लाई, गुड़ और तिल भेजने की परंपरा है। इसलिए इसकी तैयारी की जा रही है। संजय कुमार शाही, निवासी गायत्री नगर।15 जनवरी को मकर संक्रांति है। तैयारी चल रही है, कई जगह खिचड़ी भेजनी है। सामान की कीमत बढ़ी है, लेकिन त्योहार के उत्साह में कोई कमी नहीं है। छोटेलाल, निवासी बाड़ी टोलासामान की प्रति किग्रा कीमतसामान का नाम . वर्ष 2023 के मूल्य वर्ष 2022 के मूल्यगुड़ .. 40 रुपये .. 32 रुपयेलाई भूजा 55 रुपये 42 रुपये चूड़ा . 40 रुपये .. 35 रुपयेमूंगफली . 120 रुपये 100 रुपयेसफेद तिल . 220 रुपये 150 रुपयेकाला तिल 190 रुपये .. 160 रुपये

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: मकर संक्रांति के लिए सजा बाजार #MarketDecoratedForMakarSankranti #EnthusiasmShownInShopping #SubahSamachar