Una News: मार्क जोन उद्योग संघ ने ट्रक भाड़ा बढ़ाने का किया विरोध

संवाद न्यूज एजेंसी टाहलीवाल (ऊना)। मार्क जोन उद्योग संघ ने बीत क्षेत्र ट्रक यूनियन की तरफ से दो प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने के लिए उद्योगों को नोटिस भेजने का विरोध किया है। संघ ने ट्रक यूनियन के इस फैसले को मानने से इंकार किया है। शनिवार को बेला बाथड़ी में आयोजित पत्रकार वार्ता में मार्क जोन उद्योग संघ के प्रधान सुरेश शर्मा ने बीत एरिया ट्रक यूनियन टाहलीवाल की ओर से दो प्रतिशत भाड़ा बढ़ाने के लिए हर उद्योग को जारी किए गए नोटिस पर ट्रक यूनियन पर मनमानी का आरोप लगाया। कहा कि डीजल के दाम सिर्फ हिमाचल में ही बढ़ा है, लेकिन उद्योग का माल हिमाचल में बहुत कम मात्रा में ढुलाई किया जाता है। जबकि अन्य राज्यों में माल की ढुलाई ज्यादा की जाती है। अन्य राज्यों में डीजल का दाम नहीं बढ़ाया गया है। अगर केंद्र सरकार द्वारा रेट बढ़ाया जाता तो किराया भाड़े पर बढ़ाने पर बात हो सकती थी, लेकिन हिमाचल द्वारा रेट बढ़ाने पर इसका कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने साफ किया है कि संघ इसे मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि कि उद्योग पहले ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं और 20 से 25 यूनिट पहले ही यहां से जा चुकी है या बंद हो चुकी है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को भी अवगत कराया जा रहा है। भाड़ा बढ़ोतरी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए ताकि चल रहे उद्योग को और अधिक बोझ न उठाना पड़े। इस मौके पर संघ के चेयरमैन आरके शर्मा, उप प्रधान सुखविंदर सिंह, महासचिव राजेंद्र कुमार मौजूद रहे। उधर, इस मामले पर ट्रक यूनियन के प्रधान अशोक कुमार का कहना है कि उद्योग संघ की तरफ से लगाए गए आरोपों से हम सहमत नहीं हैं। कुछ समय पहले ट्रक यूनियन टाहलीवाल व औद्योगिक संघ के बीच माल भाड़ा को लेकर एक बैठक की गई थी। इसमें एसोसिएशन द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि जब भी भविष्य में डीजल का रेट बढ़ेगा तब ट्रक यूनियन डीजल रेट बढ़ने के हिसाब से खुद ही भाड़ा बढ़ा सकती है। ट्रक मालिक पहले ही महंगाई के बोझ से दबे हुए हैं। अब डीजल का दाम तीन रुपये बढ़ जाने से और बोझ उठाने की हालत में नहीं है। इसलिए उद्यमियों को सहयोग करना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 00:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Una News



Una News: मार्क जोन उद्योग संघ ने ट्रक भाड़ा बढ़ाने का किया विरोध #UnaNews #SubahSamachar