Margashirsha Purnima 2025: साल की आखिरी पूर्णिमा पर राशि अनुसार करें दान, धन लाभ के बनेंगे योग

Margashirsha Purnima 2025: मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को 'मार्गशीर्ष पूर्णिमा' कहते हैं। इस साल 4 दिसंबर को मार्गशीर्ष पूर्णिमा है। यह 2025 की अंतिम पूर्णिमा भी है। इस दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की उपासना का विधान है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक, मार्गशीर्ष श्रीहरि का प्रिय मास है और इस माह की पूर्णिमा तिथि पर पूजा-पाठ सहित उपवास रखने से प्रभु की असीम कृपा मिलती हैं। साथ ही साधक के बड़े से बड़े दुखों का अंत भी होता है। हालांकि, मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर दान-दक्षिणा करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं और कर्ज-रोग जैसी परेशानियों से राहत मिलती हैं। ऐसे में आप अपनी राशि के मुताबिक भी इस तिथि पर दान कर सकते हैं। इसके प्रभाव से कुंडली में ग्रहों की स्थिति भी शुभ होती हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 13:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Margashirsha Purnima 2025: साल की आखिरी पूर्णिमा पर राशि अनुसार करें दान, धन लाभ के बनेंगे योग #Festivals #National #MargashirshaPurnima2025 #MargashirshaPurnima2025Date #KabHaiMargashirshaPurnima2025 #MargashirshaPurnima2025Daan #RashiKeAnusarDaan #DaanAccordingToZodiacSign #SubahSamachar