Priya Marathe: महज 38 की उम्र में 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन, चल रहा था कैंसर का इलाज

लोकप्रिय टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता फेम मराठी अभिनेत्री प्रिया मराठे के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है। रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस कैंसरसे पीड़ित थीं और उनका इलाज चल रहा था। अभिनेत्री नेमुंबई में मीरा रोड स्थित घर पर अंतिम सांस लीऔर महज 38 की उम्र में इसदुनिया को अलविदा कह दिया। पवित्र रिश्ता ने दिलाई पहचान प्रिया मराठे ने कई मराठी धारावाहिकों और फिल्मों में काम किया था। एक्ट्रेस ने कुछ हिंदी टेलीविजन शोज भी किए थे, जिसमें वो पवित्र रिश्ता में अपनी भूमिका से घर-घर में मशहूर हो गईं थीं। एक्ट्रेस ने इस सीरियल में अंकिता लोखंडे की बहन का किरदार निभाया था, जिनका नाम वर्षा देशपांडे था। यह खबर भी पढ़ें:Priya Marathe: कौन थीं प्रिया मराठे जिन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी किया काम, कैंसर के चलते हुआ निधन इन शोज में भी निभाई थी भूमिका प्रिया मराठे को उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता था। एक्ट्रेस को इन शोज में भी उनकी भूमिका के लिए पहचाना जाता था। उन्होंने 'चार दिवस सासुचे',कसम से, कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स, उतरन, बड़े अच्छे लगते हैं, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप, सावधान इंडिया और भागे रे मन जैसे शो किए थे। यह खबर भी पढ़ें:Mohammed Rafi:मोहम्मद रफी के लिए ना लिख पाने का अफसोस, जावेद बोले- किस्मत ने यह मौका नहीं दिया एक नजर प्रिया मराठे के व्यक्तिगत जीवन पर प्रिया मराठे ने साल 2012 मेंअभिनेता शंतनु मोगे से शादी की थी। दोनों की जोड़ी को इंडस्ट्री में एक सपोर्टिव कपल के रूप में जाना जाता था। उनकी हंसी-मजाक से भरी कॉमिक टाइमिंग, गंभीर भूमिकाओं में सहजता और मराठी और हिंदी टीवी सीरियल्स में किए गए यादगार किरदार हमेशा दर्शकों के दिलों में जीवित रहेंगे। अभिनेत्री केइंस्टाग्राम पर6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। साथ ही आपको बताते चलें कि एक्ट्रेस ने 11 अगस्त 2024 इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 11:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Priya Marathe: महज 38 की उम्र में 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का निधन, चल रहा था कैंसर का इलाज #Television #Entertainment #National #PriyaMarathe #PriyaMaratheDeath #SubahSamachar