Agra Accident: युवक के शव को घंटों रौंदते रहे वाहन, हाईवे पर चिपक गईं हड्डियां, मंजर देख कांपा लोगों का कलेजा

दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार तड़के कीठम झील के सामने कोहरे में युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद शव को घंटों तेज रफ्तार वाहन रौंदते रहे। सुबह सात बजे सूचना पर पुलिस पहुंची तो खून और बचे-खुचे मांस इधर-उधर फैले थे, हड्डियां और कपड़े सड़क पर चिपक गए थे। बमुश्किल हड्डियों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम गृह भेजा गया। जिसने भी शव की स्थिति देखे उसके रोंगटे खड़े हो गए। कपड़ों में मिले आधार कार्ड के आधार पर पहचान कर परिजन को हादसे की सूचना दी गई। थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि सुबह सात बजे सूचना मिली कि कीठम झील वाले रास्ते पर एक शव पड़ा है। पुलिस पहुंची तो शव क्षत-विक्षत हो चुका था। मृतक के कपड़े और हड्डियां ही रह गई थीं। पहचान तो दूर शरीर के अंग भी नहीं मिल पा रहे थे। ऐसे में किसी तरह सड़क से शव के टुकड़ों को उठाया गया। बाद में कपड़ों में आधार कार्ड मिला। इससे उसकी पहचान भिंड, मध्य प्रदेश निवासी गौरव (30) के रूप में हुई। सूचना पर दोपहर में परिजन आगरा आ पहुंचे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 10:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra Accident: युवक के शव को घंटों रौंदते रहे वाहन, हाईवे पर चिपक गईं हड्डियां, मंजर देख कांपा लोगों का कलेजा #CityStates #Agra #UttarPradesh #RoadAccident #DeadBody #SubahSamachar